शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक संजय शुक्ला कलेक्टर केबिन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। कलेक्टर द्वारा मिलने का समय नही देने पर ये नेता कार्यालय के बाहर ही धरना दे रहे है। दरअसल शहर में आज से झोन 1 को छोड़कर पूरे शहर में दोनों तरफ की दुकाने खुल चुकी है, लेकिन मध्य क्षेत्र में अभी भी लेफ्ट राईट पैटर्न लागू है। ऐसे में मध्य क्षेत्र के दुकानदारों के मामले में ये कांग्रेसी नेता कलेक्टर से चर्चा करने पहुंचे थे। कलेक्टर द्वारा मिलने का समय नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है।ये लेफ्ट राईट पैटर्न को मध्य क्षेत्र में भी बंद करने की पैरवी कर रहे है।