In the political crisis of Rajasthan, the conflict between Governor Kalraj Mishra and CM Ashok Gehlot is increasing ... The Governor once again refused to approve CM Ashok Gehlot's proposal to call the assembly session. Some questions have been raised by the Governor on the file of the proposal. Raj Bhavan has returned the proposal given by Chief Minister Ashok Gehlot to Governor Kalraj Mishra for calling the assembly session. Some more information has been sought from Raj Bhavan.
राजस्थान के सियासी संकट में राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहोलत के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है...राज्यपाल ने एक बार फिर से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सीएम अशोक गहलोत के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया। राज्यपाल की ओर से प्रस्ताव की फाइल कुछ सवाल उठाए गए हैं. राजभवन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तरफ से राज्यपाल कलराज मिश्रा को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए दिए गए प्रस्ताव को संसदीय कार्य विभाग को वापस लौटा दिया गया है। राजभवन की तरफ से कुछ और जानकारी मांगी गई है।
#RajasthanPolitics #CMGehlot #KalrajMishra