Railways have decided to discontinue the post-British messenger service to reduce costs. It was used to send confidential documents. Railways have now asked their various zones to communicate through video conferencing. Railway Board has sent a directive to various zones on July 24, stating that booking of Personal Messenger / Postal Messenger should be stopped immediately.
रेलवे ने लागत कम करने के लिए अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही डाक मैसेंजर सेवा को बंद करने का फैसला किया है। गोपनीय दस्तावेजों को भेजने के लिए इसका इस्तेमाल होता था। रेलवे ने अपने विभिन्न जोन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कम्युनिकेट करने को कहा है। रेलवे बोर्ड ने 24 जुलाई को विभिन्न जोनों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है पर्सनल मैसेंजर/डाक मैसेंजर की बुकिंग तुरंत बंद होनी चाहिए।
#IndianRailway #DakMessengersService #RailwayBoard