मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं, आईपीएल में कप्तान टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाएंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐसा किया जाएगा. आईपीएल में चीयरलीडर्स का क्रेज भी इस बार देखने को नहीं मिलेगा.
#IPL13 #ShakeHands #Cheerleaders #InternationalCricket