एक ही लड़की से दो दोस्तों को प्रेम हुआ फिर शारीरिक सम्बन्ध भी बने । फिर एक दोस्त को दूसरे के साथ अपनी प्रेमिका की दिलचस्पी रास नही आयी और फिर रचा हत्या का षड्यंत्र । इसके तहत पहले युवक को शराब पिलाई गयी फिर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी । हत्या के बाद शव को बहती नहर में फेंक दिया गया । साक्ष्य मिटाने के लिए आरिपियों भरसक प्रयास भी किये मगर एक टूटे हेलमेट ने उनका यह राज खोल कर रख दिया । हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें आज जेल भेज दिया गया ।
वीओ-- बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ इलाके के सीठूमऊ गाँव से होकर गुजरने वाली नहर के महादेवन घाट पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना 12 जुलाई को प्राप्त हुयी थी । देखने से ऐसा लग रहा था कि यह शव नहर के बहाव के साथ कहीं से बह कर आया है जिसे पुलिस भी लगभग मान चुकी थी । लेकिन तभी पुलिस को नजर पास में पड़े टूटे हेलमेट पर पड़ी और यही से शुरू हुई पुलिस की तफ्तीश । पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के कपड़े , जूते और फोटो से यह पता लगाने का प्रयास किया कि मृतक की पहचान क्या है ।पुलिस ने आसपास के जनपदों में भी सम्पर्क कर गुमशुदगी की जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया , इसी बीच जनपद लखनऊ के थाना गोसाईगंज से एक व्यक्ति के गुमशुदा होने की सूचना मिली । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लोगों को बुला कर जूते , कपड़े और फोटो दिखाकर यह पता कर लिया कि इस व्यक्ति का नाम पूरन है और वह उक्त थाने का निवासी है ।