Stuart Broad struck in his first over of Day 3 to send back West Indies captain Jason Holder for 46. Holder and Shane Dowrich had batted positively on Day 3 of the third and final Test match against England at Old Trafford to help West Indies avoid the follow-on.
इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस मुकाबले में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 369 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज का सांतवा विकेट जेसन होल्डर के रुप में गिरा, होल्डर 46 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार हुए।
#ENGvsWI #3rdTest #JasonHolder