Kargil Vijay Diwas: जानिए उन Warriors को, जिन्होंने Pakistan को सबक सिखाया | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Kargil Vijay Diwas: Remembering the unsung heroes. The legacy of Kargil heroes is as vast and varied as India itself. On July 26, 1999, the Indian Armed Forces won a gritty and decisive war against Pakistan.

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को 21 साल पूरे हो गए हैं. कारगिल विजय दिवस के मौके शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और उन जांबजो को याद किया जा रहा है जिन्होंने अपनी बलिदानी देकर देश की माटी की रक्षा की थी. ढाई महीने तक चले दुनिया के इस सबसे कठिन जंग में देश ने लगभग 527 वीर सपूतों को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे. इतने सपूतों की गाथा को इस एक कार्यक्रम में जिक्र करना तो संभव नहीं है लेकिन आइये हम कुछ ऐसे योद्धाओं को याद करते हैं जिनके वीरता को दुश्मन भी सलाम करता है.

#KargilWar #IndianArmy #VijayDiwas

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS