Kargil Vijay Diwas: शौर्य के 21 साल, जब Indian Army ने दिखाया था जांबाजी बेमिसाल | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

The Kargil War, also known as the Kargil conflict, was an armed conflict between India and Pakistan that took place between May and July 1999 in the Kargil district of Kashmir and elsewhere along the Line of Control (LOC). In India, the conflict is also referred to as Operation Vijay

26 जुलाई हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे अहम दिनों में से एक हैं. क्योंकि आज ही के दिन भारत ने कारगिल में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए विजय का ऐलान किया था. जिसके बाद हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. दरअसल पाकिस्तानी सेना ने मार्च-अप्रैल 1999 में कारगिल के करीब 120 किलोमीटर के इलाके में घुसपैठ कर अपना बंकर बना लिया था. जिसमें उसने कारगिल के तमाम अहम चोटियों को अपने कब्जे में ले लिया था. यहां तक की लेह-लद्धाख मार्ग भी पाकिस्तानी सेना के टारगेट में आ गया था. और भारतीय सेना को इसी भनक तक नहीं लगी. हालांकि अपनी यार्क खोजने गए ताशी नामक चरवाहे ने 2 मई 1999 को सबसे पहले आतंकियों के वेष में आई पाकिस्‍तानी सेना को कारगिल की पहाड़ियों पर देखा. 3 मई 1999 को ताशी ने इसकी जानकारी रास्‍ते में मिले सेना के एक जवान को दी.

#KargilWar #IndianArmy #VijayDiwas

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS