Stuart Broad hits England's joint-third fastest half-century, taking just 33 balls to reach the landmark in the third Test against the West Indies at Old Trafford.West Indies bowled England out for 369 on Day 2 third Test match against England at Old Trafford in Manchester.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। ब्रॉड ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 गेंदों पर 62 रन की तेज पारी खेली और अपनी पारी में 9 चौके व एक छक्का लगाया। अपनी इस पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 33 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट करियर में ये ब्रॉड की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी थी।
#ENGvsWI #3rdTest #StuartBroad