Rashid, who is a full-time leg-spinner, has often made vital contributions with the bat as well. He has one half-century in four Tests and has crossed the 50-run mark in ODIs on four occasions. Rashid Khan made his much-awaited comeback to outdoor training a week back. He visited his academy and concentrated mostly on his batting. Rashid has been practising regularly and also visited the ACB stadium.His IPL franchise Sunrisers Hyderabad has shared a video of Rashid once again pulling off MS Dhoni's helicopter Shot. Rashid has often played Dhoni's signature shot in various T20 leagues and once again displayed his batting skills.
हेलीकॉप्टर शॉट का इजाद एमएस धोनी ने किया था. धोनी ने इस शॉट पर कई बार गेंद को मैदान से बाहर भेजा. योर्कर गेंद को खेलने के लिए हेलीकॉप्टर शॉट तोड़ है. और धोनी ने इस खूबसूरत शॉट को दुनिया भर में मशहूर कर दिया. आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में कई बार हमने इस महान कप्तान और फिनिशर को हेलिकॉप्टर शॉट पर छक्का लगाते देखा है. और अब धोनी के नक़्शेकदम पर चलते हुए राशिद खान भी हेलिकॉप्टर शॉट खेलने क लिए खुद को ट्रेन कर रहे हैं. हालाँकि, राशिद खान स्पिनर हैं पर बल्लेबाजी वो ठीकठाक कर लेते हैं और कई दफा फैंस ने राशिद खान को तेज तर्रार पारी भी आईपीएल और बिग बैश लीग में खेलते हुए देखा है.
#RashidKhan #MSDhoni #IPL2020