कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन कराने हेतु जनपद में पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को घरों में रहने, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने, आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखने व भीड़ एकत्रित न करने की अपील की गई। अनावश्यक काम से घूम रहे लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।