गोंडा में कारोबारी के बेटे को अगवा कर मांगे 4 करोड़, पुलिस ने 17 घंटे में अपराधियों को किया गिरफ्तार

Bulletin 2020-07-25

Views 56

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज कस्बे से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के 6 साल के बेटे को एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। मामले में एक युवती समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल करनैलगंज के गाड़ी बाजार मोहल्ले में पुलिस चौकी के पीछे ही गुटखा कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता के पोते आरुष उर्फ नमो गुप्ता को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। बदमाश स्वास्थ्य कर्मी बन मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। अपहरणकर्ता राजेश के घर पहुंचे और कहा कि नमो को भेज दीजिए, उसे कार से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बदमाश बच्चे को कार में बैठाकर फरार हो गए। और बदमाशों ने बच्चे के पिता हरी गुप्ता को फोन कर 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। शनिवार सुबह सर्विलांस के जरिए गोंडा में ही भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खंभे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता कार से उतरकर भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक कार से अपहृत बच्चे के साथ सूरज पांडेय, उसकी पत्नी छवि पांडेय, राज पांडेय, दीपू कश्यप और उमेश यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। सभी गोंडा जिले के ही रहने वाले हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS