Rajasthan Political Crisis: Know how the numbers stack up for and against Gehlot camp of ruling Congress government. In a scenario where floor test is ordered, how could both sides flex their muscles and which way could things go
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी जंग जारी है. विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल के कानून के तहत दिए गए नोटिस पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा रखा है. जिससे पायलट समर्थक विधायकों को राहत मिल गई है. ऐसे में गहलोत विधानसभा सत्र के जरिए सचिन पायलट खेमे को घेरना चाहते हैं, लेकिन यहां भी कोरोना ने गहलोत के मंशे पर फिलहाल पानी फेर दिया है.
#RajasthanPoliticalCrisis #CMGehlot #KalrajMishra