The battle for political supremacy between Ashok Gehlot and Sachin Pilot continues in Rajasthan. CM Ashok Gehlot is blaming the BJP. On the other hand, Sachin Pilot's camp is denying all allegations of CM Ashok Gehlot. MLA Murari Lal Meena and other MLAs supporting Sachin Pilot have said that we are living in Delhi. BJP has kept us hostage, this is untrue because we were never in contact with them.
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीति वर्चस्व की जंग जारी है. सीएम अशोक गहलोत बीजेपी पर ताबड़तोड़ आरोप लगा रहे है. वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट का खेमा सीएम अशोक गहलोत के सारे आरोपों का खंडन कर रही है. सचिन पायलट का समर्थन करने वाले विधायक मुरारी लाल मीणा और अन्य विधायकों ने कहा है कि हम दिल्ली में रह रहे हैं. हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है, ये असत्य है क्योंकि हम कभी उनके संपर्क में नहीं थे.
#AshokGehlot #SachinPilot #oneindiahindi