कौशांबी। कोखराज थाना के नजदीक अंग्रेजी व देशी शराब के सेल्समैन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन की धारदार हथियार से सिर पर चोट पहुंचा कर हत्या किया है। जबकि देसी शराब के दुकान के सेल्समैन की हत्या गला दबाकर की गई है। दोहरे हत्याकांड की जानकारी सुबह दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने दुकान मालिक व पुलिस को दिया। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस यह आशंका जता रही है कि हत्या किसी रंजिश या रुपयों के लेन-देन के विवाद के चलते किए की गई है।