Kemar Roach has struck as early as the first over. Dom Sibley, the centurion from 2nd Test, walks back without troubling the scorers. Captain Joe Root has joined Joe Burns. Earlier in the day, West Indies won the toss and opted to bowl. England have brought back Jofra Archer and James Anderson.
इंग्लैंड व वेस्टइंडीज की टीम तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है, ओपनर डॉम सिबली तीसरे टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए, कीमार रोच ने उन्हे आउट कर पवेलियन भेजा।
#ENGvsWI #3rdTest #DomSibley