Maharashtra मुख्य चुनाव अधिकारी पर BJP से मिलीभगत का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब | वनइंडिया हिंदी

Views 887

The Election Commission, which claims to have conducted a clean and fair election in the country, is now surrounded by important questions and serious allegations of bias and data leaks. Questions have arisen over the assignment of work to a company attached. It is alleged that during the Maharashtra Assembly elections, the responsibility of overseeing the social media platforms of the Commission was given to the BJP leader and IT cell.

देश में साफ और निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा करने वाला चुनाव आयोग अब पक्षपात और डेटा लीक के अहम सवालों और गंभीर आरोपों से घिरता नजर आ रहा है.दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से बीजेपी आईटी सेल से जुड़ी एक कंपनी को काम दिए जाने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की देखरेख करने का जिम्मा बीजेपी के नेता और आईटी सेल को दिया गया था

#Maharashtra #ElectionCommission

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS