ग्रेनोबल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है, जहां दो बच्चे फंसे हुए हैं। इसमें दिखाई देता है कि दो बच्चे करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे की ओर कूदते हैं तभी नीचे खड़े लोग उन्हें बचा लेते हैं। ये घटना फ्रांस के ग्रेनोबल शहर की है। घटना मंगलवार की है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लग गई थी, जिसके बाद 10 और 3 साल के दो भाई उसमें फंस गए। आग ज्यादा होने के कारण बच्चों का दरवाजे के रास्ते से नीचे आ पाना काफी मुश्किल था इसलिए इन्हें बिल्डिंग से ही कूदना पड़ा। हालांकि नीचे खड़ी लोगों की भीड़ ने इन्हें कूदने के बाद बचा लिया।