दुनियाभर में 120 से ज्यादा वैक्सीन पर काम हो रहा है और 21 से ज्यादा वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल स्टेज में हैं। अगस्त से सितंबर तक वैक्सीन लॉन्च करने का दावा कर दिया गया है। लेकिन इस मसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की राय अलग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation - WHO) ने स्पष्ट कहा है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं मिलेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारी माइक रयान ने कहा कि जो भी वैक्सीन आएगी वो अगले साल यानी 2021 के शुरूआती महीनों में आएगी।