5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है. इस बीच अब 1992 के बाबरी विध्वंस केस को खत्म करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. हिंदू धर्मगुरु आचार्य धर्मेंद्र और रामविलास वेदांती ने कहा, अब इस केस का कोई मतलब नहीं रह गया है. वहीं जफरयाब जिलानी ने कहा, अयोध्या में केवल मस्जिद ही नहीं तोड़ी गई, संविधान भी तोड़ा गया. उमा भारती ने कहा, मुझे सजा भी हो जाए तो कोई गम नहीं होगा. इकबाल अंसारी ने कहा, बाबरी मस्जिद विध्वंस का केस सरकार का है और यह सरकार की जिम्मेदारी भी है. शोएब जमई बोले- बाबरी मस्जिद की लाश पर राम मंदिर को बनाया जा रहा है.
#बाबरी_केस_बंद_करो #DeshKiBahas #Ayodhya #RamTemple #RamTempleInAyodhya #NewsNation