Kargil War: Captain Anuj Nayyar जो जो Siachen की शक्ति को मापने का रखते थे माद्दा | वनइंडिया हिंदी

Views 2

In 1999, the Indian Army detected a massive infiltration by Pakistani military and paramilitary forces in the Kargil region of Jammu Kashmir. The army quickly mobilized its forces to drive out the Pakistani infiltrators from Indian territory. 17 Jat was one of the battalions deployed in the region. Anuj Nayyar's first major operation involved securing Pimple II, a peak within the Pimple Complex, on the western slopes of Point 4875, a strategic peak in the Mushkoh Valley.

मां भारती की इस मिट्टी ने ऐसे-ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है, जिसके बारे में लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. आज एक और ऐसे ही सपूत से आपका परिचय कराते हैं जिसके बारे में जानने पर आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. आपने कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम खूब सुना होगा. वही विक्रम बत्रा जिन्हें पाकिस्तानी शेरशाह कहकर पुकारते थे. लेकन क्या आपने विक्रम बत्रा के सहयोगी कैप्टन अनुज नैय्यर के बारे में सुना है. वो कैप्टन अनुज नैय्यर ही थे जो विक्रम बत्रा के साथ एक चोटी को फतह करने के लिए दूसरे मोर्चे से दुश्मन से लोहा ले रहे थे.

#KargilWar #VikramBatra #CaptainAnujNayyar#Ranbakure

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS