MS Dhoni the name is enough to bring in memories all the World Cups India has won under his leadership. speculation around the wicketkeeper's future started doing the roundsTalking about if Dhoni will make a grand exit or will he just quietly move on to the next chapter of his life, former Sri Lankan skipper Kumar Sangakkara, believes the former India captain might never make an official statement about his future.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने के बाद धोनी ने टीम में वापसी नहीं की। ऐसे में उनके संन्यास की अटकलें लगी रहती हैं। हालांकि, धोनी ने अभी तक अपनी ओर से स्पष्ट नहीं किया कि उनका आगे का क्या प्लान है, लेकिन हरभजन सिंह जरूर कह चुके हैं कि धोनी अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं। वहीं कुमार संगकार ने भी अब धोनी के संन्यास की अटकलों को लेकर बयान दिया है।
#MSDhoni #KumarSangakkara #DhoniReitrement