Screws are being tightened on Ashok Gehlot's close. This time the Enforcement Directorate raided Ashok Gehlot's brother Agrasen Gehlot's hideouts. Congress raged on this raid. And immediately the Congress retaliated. Congress spokesperson Randeep Surjewala targeted the central government and said that the central government is constantly using government agencies to pressure the Congress MLAs.
अशोक गहलोत के करीबी पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी पर कांग्रेस भड़क गई. और तुरंत कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस विधायकों पर दबाव डालने के लिए लगातार केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
#AshokGehlot #Congress #oneindiahindi