आगरा। आज भी गांव-देहात क्षेत्रों में जातिवाद किस कदर हावी है, इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में देखने को मिली है। यहां एक नट समाज की महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने गांव के एक शमशान में उसकी चिता बनाई थी। मुखाग्नि देने की तैयारी चल रही थी, तब तक सवर्ण समाज के कुछ लोग वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन लोगों ने महिला का अंतिम संस्कार जबरन रुकवा दिया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंचा गई। पुलिस के समझाने के बाद भी दूसरा पक्ष इस जमीन पर शव का अंतिम संस्कार करने देने को राजी नहीं हुआ। जिसके बाद नट समाज की महिला का शव चिता से उतारा गया और दूसरी जगह अंतिम संस्कार किया गया।