Five accused have been arrested in connection with the case in which a journalist was shot at by unknown persons in Ghaziabad's Vijay Nagar, said Kalanidhi Naithani, Senior Superintendent of Police, Ghaziabad. Joshi's brother informed us that he was attacked while returning from his sister's place yesterday," the SSP said.Watch video,
यूपी के गाज़ियाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वो पत्रकारों पर भी गोली चलाने लगे हैं. गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया था. अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पत्रकार विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ बाइट से जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी और बाद में बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने अब 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो
#Ghaziabad #JournalistVikramJoshi