गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया था। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारी। सीसीटीवी में 5 से 6 हमलावर दिखाई दे रहे हैं। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य की तलाश की जा रही है।