Aishwarya Rai Bachchan ने जब बिना Blouse के Saree पहनकर मचा दिया था बवाल, दीवाने हुए थे Fans

Boldsky 2020-07-20

Views 97

One of the most beautiful actresses of Bollywood, Aishwarya Rai Bachchan may be away from the film screen these days, but there is still no shortage in the number of her fans. Aishwarya is still seen making headlines with her charming performances, glamorous looks and styling. But do you know when Aishwarya Rai Bachchan, who looked very beautiful in the suit to the saree, was seen in a bin blouse sari, she was crowded.You must have often seen that looking at actresses in a bin blouse saree creates a strange hue and cry on social media. Take the latest example of this from a photoshoot for Priyanka Chopra's international magazine, where Piggy Chops got so heavily wearing a bin blouse saree that the designer had to come out publicly and rescue Priyanka. Although Aishwarya Rai Bachchan got a bit lucky in this matter, when she wore a plain blouse with a blouse in the middle of the public, there was a rush to see her.

बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही इन दिनों फ़िल्मी पर्दे से दूरी बनाएं हुए हों लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में अभी भी कोई कमी में नहीं आई है। ऐश्वर्या आज भी अपनी दिलकश अदाओं, ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिंग से सुर्खियां बटोरतीं नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सूट से लेकर साड़ी तक में बेहद खूबसूरत दिखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन जब बिन ब्लाउज वाली साड़ी में नजर आईं तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई थी।अक्सर अपने देखा होगा कि बिन ब्लाउज वाली साड़ी में एक्ट्रेसेस को देख सोशल मीडिया पर एक अजीब सा हल्ला मच जाता है। इसका ताजा उदाहरण आप प्रियंका चोपड़ा के अंतरराष्ट्रीय मैगजीन के लिए हुए फोटोशूट से ही ले लीजिए, जहां पिग्गी चोप्स को बिन ब्लाउज वाली साड़ी पहनना इतना भारी पड़ गया कि डिज़ाइनर को खुद सरेआम आकर प्रियंका का बचाव करना पड़ा था। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन इस मामले में थोड़ी लकी निकलीं, उन्होंने जब पब्लिक के बीच बिन ब्लाउज वाली सादी साड़ी पहनी तो उन्हें देखने की एक होड़ सी लग गई।

#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRaiBlouse #AishwaryaRaiSaree

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS