Today is going to be very important in the corridor of Rajasthan's politics .. The hearing will continue on the petition of 18 MLAs supporting Sachin Pilot in Jaipur today. Today's day is important because on Monday, a decision can be taken on the petition filed by the Sachin Pilot Khame in the Rajasthan High Court. Hearing the petition on Friday, the court stayed the High Court till 5:30 pm on July 21. It was clear that till then the speaker of the assembly would not be able to take any action against the MLAs.
राजस्थान की राजनीति के गलियारे में आज का दिन काफी अहम होने वाला है..जयपुर में सचिन पायलट समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई जारी रहेगी. आज का दिन अहम इसलिए है क्योंकि सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट ख़ेमे की तरफ़ से दायर याचिका पर फ़ैसला आ सकता है. शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हाइकोर्ट ने 21 जुलाई शाम 5:30 बजे तक रोक लगा दी थी. मतलब साफ था कि तब तक विधानसभा के स्पीकर विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे.
#RajasthanPoliticalCrisis #RajasthanPolitics #SachinPilot