माँ ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ उठाया दर्दनाक कदम

Patrika 2020-07-19

Views 224

महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में पारिवारिक कलह के चलते महिला ने 2 बेटियों संग कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी । घरेलू हिंसा के चलते विवाहिता के दुधमुहे बच्चों संग आत्महत्या करने के मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन कर मां और दोनों बेटियों के शवों को बाहर निकाल मामले की जांच शुरू कर दी है ।

महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव की ह्रदय विदारक घटना ने परिजनों और ग्रामीणों को झझकोर कर रख दिया है । गांव में रहने वाले बलबीर अहिरवार की शादी 4 बर्ष पूर्व नेहा के साथ हुई थी । नेहा ने तीन बर्ष में दो बेटियों यशिका ओर तमन्ना को जन्म दिया । जिसको लेकर सास बेटे की चाह में आये दिन विवाद करती रहती थी । आज सुबह भी पति बलबीर ओर सास ने मिलकर नेहा को बेहद अपमानित कर दिया । ननद के सामने नेहा को पति और सास के ताने बर्दाश्त नही हुए । ऐसा प्रतीत होता है कि इसी बात को लेकर नेहा ने खेत मे बने कुएं में अपनी दोनों बेटियों के साथ कूदकर आत्महत्या कर ली है । शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS