In the midst of the political crisis in Rajasthan, the heat on the leaked audio tape has intensified. The Ashok Gehlot government has set up an SIT to investigate the audio tape case. It is composed of SIT, SOG, ACB and ATS. SP level officers are included in the team. SP Vikas Sharma of CID Crime Branch will lead this SIT team.
राजस्थान के सियासी संकट के बीच लीक ऑडियो टेप पर घमासान तेज हो गया है. अशोक गहलोत सरकार ने ऑडियो टेप मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। ये एसआईटी, एसओजी, एसीबी और एटीएस को मिलाकर बनाई गई है। टीम में एसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच के एसपी विकास शर्मा इस एसआईटी टीम को लीड करेंगे।
#RajasthanPoliticalCrisis #AudioTapeCase #SIT