AB de Villiers, leading the Eagles, smashed 61 off just 24 balls with his half-century coming in just 21 balls against the Food Kites and Kingfishers. De Villiers's knock helped the Eagles reach 160 for 4 in their allotted 12 overs. The former South Africa captain turned back the clock as he played some of his trademark shots around the ground during his bludgeoning knock before being dismissed by Anrich Nortje in the 11th over.
इंग्लैंड के बाद अब साऊथ अफ्रीका में भी क्रिकेट शुरू हो चुका है. कोरोना काल में ये दूसरी सीरीज या कोई टूर्नामेंट खेला जा रहा है. सॉलिडेरिटी कप के नाम से साउथ अफ्रीका में क्रिकेट शुरू हुआ है. और इस टूर्नामेंट के मैच में आते ही एबी डिविलियर्स ने कमाल कर दिया. महज 24 गेंदों पर उन्होंने 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. इससे पहले एबी ने पहले सात गेंदों पर 11 रन बनाए थे. लेकिन, अगली 17 गेंदों पर उन्होंने 50 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. एबी डिविलियर्स की टीम का नाम इगल्स है और इस टीम ने 12 ओवरों में बना दिए कुल 160 रन. डिविलियर्स की तूफ़ानी पारी ने एक बार से क्रिकेट फैंस के दिलों में आस जगा दी है कि वो वापसी कर सकते हैं. और टी20 विश्वकप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
#SolidarityCup #ABDeVilliers #AidenMarkram