फतेहपर। जनपद के खागा तहसील के अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नाव पर जान जोखिम में डालकर करते है आवागमन। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग की उड़ाते है धज्जियां। किसी के चेहरे पर नही लगा मास्क।