जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान चला रहा है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की जांच के लिए संदिग्ध मरीज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल रहे हैं। अब संदिग्ध क्षेत्रों में संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करने के लिए विभाग की ओर से आज से तीन दिनों का सक्रिय खोजी अभियान चलाया गया है।
आज 17 जुलाई से 20 जुलाई तक जिले की विभिन्न सोसाइटियों और गांवों में कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड टेस्ट कैम्प शुरुआत की गई है । इन कैंप के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर जिले की विभिन्न सोसाइटियों और गांवों में कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड टेस्ट कैम्प लगाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से जांच कराने की अपील की है।अपील का लोगो पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और लोग जांच करने के लिए आगे भी आ रहे है।