locust attack || राजस्थान को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत

Patrika 2020-07-18

Views 14

अब अफ्रीका से आ रही टिड्डियां
ओमान के रास्ते कर सकती हैं प्रवेश
फूंड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ने जारी किया अलर्ट
१० वर्ग किलोमीटर तक हो सकता है दल का आकार


पहले से ही टिड्डियों का हमला झेल रहे किसानों की परेशानी अभी और बढऩे वाली है। अब अफ्रीका से टिड्डियों के दल भारत की ओर बढ़ रहे हैं और ये दल ओमान के रास्ते गुजरात से भारत में प्रवेश कर सकती हैं। इस संबंध में
संयुक्त राष्ट्र संगठन के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ने अंदेशा जताते हुए अलर्ट किया जारी किया है। जिसके मुताबिक 4500 किलोमीटर दूर पूर्वी अफ्रीकी देशों के रेगिस्तानी क्षेत्रों में मौजूद टिड्डियां यमन और ओमान के रास्ते गुजरात के कच्छ से भारत में प्रवेश कर सकती हैं। वहां से कई राज्यों और शहरों तक जा सकती है। इनके एक दल का आकार 10 वर्ग किलोमीटर तक हो सकता है।
पीली टिड्डियों ने किया हमला
इधर ऑर्गेनाइजेशन टिड्डी दल के संभावित बड़े हमले की चेतावनी जारी कर रहा है उधर दूसरी ओर इसी बीच जोधपुर के आगोलाई क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला कर दिया है। कल शाम टिड्डियों का दल आगोलाई और उसके आसपास के क्षेत्र उदयसर, पनीसर, गोकलनगर, बरडा नाडा, ढाँढणिया सांसन, जालमनगर सहित करीब दस किलोमीटर एरिया पहुंचा और सैकड़ों हेक्टेयर में हमला बोलते हुए खरीफ की फसल और वनस्पति को चट कर कर गया। प्रशासन ने सूचना मिलने पर आज अलसुबह टिड्डी मारने के लिए तीन गाड़ियां भेजी लेकिन टिड्डियों के अधिक क्षेत्र में फैला होने के कारण इन पर काबू करना संभव नहीं हो पा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS