Good News|| दरियाई घोड़े और सिक्का डियर का कुनबा बढ़ा

Patrika 2020-07-18

Views 142

नाहरगढ़ बायो पार्क से आई खुशखबरी

मादा दरियाई घोड़े और बच्चे की मॉनिटरिंग कर रहा प्रशासन
गत वर्ष अगस्त में लाया गया था दरियाई घोड़े का जोड़ा
दिल्ली जू से लाया गया था जोड़ा
नाहरगढ़ जैविक पार्क से काफी दिनों के बाद एक अच्छी खबर आई है। पार्क एक दारियाई घोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया है। आज सुबह ६ बजे बच्चे ने जन्म लिया। मादा दरियाई घोड़े और बच्चे की मॉनिटरिंग की जा रही है। गत वर्ष अगस्त में दरियाई घोड़े के एक जोड़े को दिल्ली जू से लाया गया था।
इसी प्रकार गत दिनों सिक्का डियर और सांभर ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है। सिक्का डियर के बच्चे की देखभाल भी केयर टेकर भंवर सिंह कर रहे हैं। गौरतलब है कि गत माह बिग कैट फैमिली के सदस्यों की मौत के बाद से नाहरगढ़ बायो पार्क से कोई अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही थी। बिग कैट फैमिली के सदस्यों की मौत की बाद जंगली बिल्ली की मौत हो गई थी तो जयपुर चिडि़याघर में शुतुरमुर्ग बाहुबली की भी लू की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS