Coronavirus : IIT Madras के स्टार्टअप ने तैयार किया पोर्टेबल कोविड अस्पताल | वनइंडिया हिंदी

Views 396

The Indian Institute of Technology Madras-incubated startup has designed a foldable and portable hospital for the treatment of corona. Its special thing is that it can be taken anywhere ... Four people can install it anywhere in just two hours ... It is named Medicab. Kovid in the local community through this portable microstructure -19 The facility of identification, investigation, isolate and treatment of the infected can be provided.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप ने कोरोना के इलाज के लिए फोल्डेबल और पोर्टेबल अस्पताल तैयार किया है। इसकी खास बात ये है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है...चार लोग मिलकर मात्र दो घंटे में इसे कहीं भी स्थापित कर सकते हैं...इसको मेडिकैब नाम दिया गया है।इस पोर्टेबल माइक्रोस्ट्रक्चर के जरिए स्थानीय समुदाय में कोविड-19 संक्रमित की पहचान करने, जांच, आइसोलेट और इलाज की सुविधा दी जा सकेगी।

#IITMadras #Coronavirus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS