ENG vs WI, 2nd Test : Ben Stokes creates history as he smashes his 10th Test Century|वनइंडिया हिंदी

Views 48

Ben Stokes completed the anihilating hundred in the second session of Day 2 of the ongoing 2nd Test between England and West Indies in Manchester. Resuming on his overnight score of 59, Stokes was proactive on Friday morning and kept the scoreboard moving. Stokes got to his 10th Test hundred in 255 balls, hitting 10 boundaries and a six in his 65th Test. The all-rounder has stitched a 200-plus stand for the 4th wicket with opener Dom Sibley as the duo has put England on top in the 2nd Test.

दुनिय के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स ने कमाल कर दिया है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने शतक जड़ दिया. स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ दूसरा और टेस्ट करियर का दसवां शतक लगाया है. 255 गेंदों का सामना करते हुए बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया. दिलचस्प बात ये है कि स्टोक्स के करियर का ये सबसे धीमा शतक है. इससे पहले उन्होंने पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 गेंद का सामना करते हुए शतक लगाया था. यही बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 198 गेंदों का सामना करते हुए 258 रनों की पारी खेली थी. बेन स्टोक्स ने अपना शतक चौके के साथ पूरा किया. इसके साथ ही स्टोक्स एलिट क्लास के खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.

#DominicSibley #ENGvsWI #BenStokes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS