असम में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा है। अब तक बाढ़ से 97 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के 33 में से 27 जिलों में 40 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक वर्षा जनित कारणों से जिन 97 लोगों की मौत हुई है उनमें 71 ने बाढ़ के चलते और 26 ने जमीन धंसने से जान गंवाई है। बाढ़ की चपेट में आने से जानवरों की भी लगातार मौत हो रही है। काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की वजह से 6 गैंड़ो सहित कुल 76 जानवरों की मौत हो चुकी है। हालांकि 170 जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालात इस कदर हो गए है कि जानवर जंगलों से निकलकर सुरक्षित इलाकों की ओर भाग रहें हैं। फिलहाल राज्य में NDRF की 12 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।