The political drama of Rajasthan is continuously gaining momentum. Now an audio bomb has also exploded in this drama. Lokesh Sharma, the OSD of the Rajasthan government, has issued an audia and it has been claimed that Union Minister Gajendra Singh is in contact with MLA Bhanwarlal Sharma through Sanjay Jain of Jaipur. A press note has been issued stating that Bhanwarlal Sharma has assured to complete the number of 30 MLAs.
राजस्थान की सियासी हलचल किसी फिल्म के क्लाइमैक्स की तरह दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है. पहले विधायकों की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स हुई, फिर कोर्ट में मामला गया और अब इस ड्रामे में ऑडियो का तड़का लगा है. जिससे सियासी घमासान और तेज हो गया है ऑडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसमें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील हो रही है.हालांकि इन ऑडियो की सत्यता की पुष्टि होना अभी बाकी है.
#RajasthanPoliticalCrisis #ViralAudio #SachinPilot