Phoolo devi Netam, Rajya Sabha MP from Chhattisgarh and state president of Mahila Congress, is known for her simplicity ... Farmers in Chhattisgarh, known as rice bowl, have started planting rice in the fields and you see this woman who goes to the fields She is Phoolo Devi Netam, Rajya Sabha MP of Congress. Phoolo Devi was seen planting the paddy along with other women in her field. Seeing them, it was clear that this work is not new to them. His hands were moving fast in the field.
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम अपनी सादगी के लिए जानी जाती...धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के खेतों में किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है और ये जो खेतों में जाती महिला आपको नजर आ रही हैं, ये कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम हैं। फूलो देवी अपने खेत में अन्य महिलाओं के साथ धान का रोपा लगाती नजर आईं। उन्हें देखकर ये साफ पता चल रहा था कि ये काम उनके लिए नया नहीं है। खेत में उनके हाथ तेजी से चल रहे थे।
#CongressMPPhooloDeviNetam #PhooloDeviNetam