उन्नाव. जंगली जानवरों की चहल कदमी से आम जन जीवन में भी हलचल आ जाती है फिर चाहे टिड्डियों का हमला हो या फिर अजगर सांप का निकलना। दहशत होगी तो लोग भागने लगते हैं तो वही कहीं-कहीं जंगली जानवर आम लोगों के खेल का सामान भी बन जाता है। देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया और उसे जंगल में छोड़ा इस दौरान लोगों में शोर शराबा के साथ हंसी ठिठोली भी होती रही। मानो भीमकाय अजगर खेलने का सामान हो।