The final match of the World Cup 2019 was played on 14 July at the Lord's ground in London, between hosts England and New Zealand. The match was won by the England team on the basis of boundary count. A day later, on 15 July 2019, the ICC announced the Team of the Tournament. The same team has again been shared by the ICC on its official social media handle, in which only two Indian players got a place.
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीता था। इसके एक दिन बाद 15 जुलाई 2019 को आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया था। इसी टीम को फिर से आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली थी।
#RohitSharma #JaspritBumrah #ICCTeamoftheWorldCup2019