Rajasthan Political Crisis : Ashok Gehlot ने Sachin Pilot पर किया जोरदार अटैक | वनइंडिया हिंदी

Views 1.1K

Political mercury still continues in Rajasthan. After several days of dragging, Congress has shown Sachin Pilot a way out of the party. Sachin Pilot refused to join the BJP and is making further strategies. On the other hand, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has been targeting fiercely on Sachin Pilot. He said that the pilots were making a deal to topple the government. He said that speaking good English, giving smile is not enough. Without naming Sachin Pilot, he said that he was involved in horse trading.

राजस्थान में सियासी पारा अभी भी जारी है. कई दिनों की खींचतान के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने से इनकार कर दिया और आगे की रणनीति बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर जमकर निशाना साध रहे है. उन्होंने कहा कि पायलट सरकार गिराने की डील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छी अंग्रेजी बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है. उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि वो हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे.

#AshokGehlot #SachinPilot #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS