Kamika Ekadashi 2020 is celebrated on 16 July. On Kamika Ekadashi, follow the shubh muhurat to worship Lord Vishnu and Know the importance of Kamika Ekadashi Puja.
कामिका एकादशी इस साल 16 जुलाई 2020 यानी गुरुवार को मनाई जाएगी. श्रावण माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2020) का व्रत रखा जाता है. इसे पावित्रा एकादशी भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना अत्यंत फलादायी होता है. इस व्रत के प्रभाव से व्रती के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. व्रती को अश्वमेघ यज्ञ के समान मिलने वाला फल प्राप्त होता है. इस एकादशी के दिन जो मनुष्य सावन माह में भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके द्वारा गंधर्वों और नागों की पूजा हो जाती है. कामिका एकादशी की कथा सुनने मात्र से ही यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है । कामिका एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त जानकर करें भगवान विष्णु की पूजा अर्चना ।
#KamikaEkadashi2020 #KamikaEkadashiShubhMuhurat