kanpur-shootout-case-audio-of-shashikant-s-wife-goes-viral
कानपुर। बिकरू गांव में बीते 2 जुलाई को बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथी और शूटआउट में शामिल 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश शशिकांत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए शशिकांत की पत्नी और उसकी भाभी के बीच की ऑडियो कॉल से बड़ा खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं, शशिकांत के घर से पुलिस ने इंसास राइफल भी बरामद की है। आइए जानते हैं ऑडियो कॉल में क्या है...