उज्जैन जिले में मंगलवार को शाम वाले हेल्थ बुलेटिन ने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को फिर से रातो जगया। दरअसल, उज्जैन जिले के घट्टिया में एक दिन छोड़ कर फिर से आई कोरोना पॉजिटिव की खबर, अब शहर के साथ गाँवो में भी निकल रहे हैं कोरोना के मरीज। मंगलवार की बुलेटिन में घट्टिया तहसील के जलवा गाँव के एक युवक की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद रात्रि में ही एसडीएम-तहसीलदार जनपद सीईओ व स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम ले कर पहुँचे जलवा। गाँव में क्षेत्र को किया कंटेन्मेंट और करवाया सेनेट्राइज। वहीँ अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोरोना सम्बंधित जानकारी दे कर सतर्कता बरतने को कहा।