कानपुर मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप सड़क किनारे मिट्टी से दबा था मानव कंकाल। बारिश होने के बाद मिट्टी कटने से दिखा मानव कंकाल हत्या कर सड़क किनारे दफनाये जाने की आशंका। कुछ दूरी पर ही पड़े है जूते और कपड़े,कंकाल को नोचते दिखे जानवर। स्थानीय लोगों का लगा भारी जमावड़ा पुलिस को दी सूचना। सजेती थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव की घटना हैं।