Malaika Arora को दुल्हन के इस अवतार में देख, हर कोई हो गया था उनका दीवाना | Boldsky

Boldsky 2020-07-13

Views 267

Someone has told the truth that pairs are made in heaven. This fit perfectly on the relationship of Bollywood stars Malaika Arora and Arbaaz Khan. The two not only decided to get married at the peak of their careers, but by marrying each other, they had also proved that inter-religion, accepting each other's culture, traditions and heritage was the real meaning of love. is. Even though today their paths are completely separated from each other, there was a time when both of them were completely mad at each other's love.

किसी ने सच कहा है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं। बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोरा और अरबाज खान के रिश्ते पर यह बात पूरी तरह से फिट बैठती थी। दोनों न केवल अपने करियर के चरम पर शादी करने का फैसला किया बल्कि एक-दूसरे से शादी कर उन्होंने इस बात को भी साबित कर दिया था कि अंतर-धर्म, एक दूसरे की संस्कृति, परंपराओं और विरासत को स्वीकार करना ही प्यार का असल मतलब है। भले ही आज इन दोनों की राहें एक-दूसरे से पूरी तरह जुदा हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह पागल थे।

#Malaikaarora #Arbaazkhan #Wedding

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS