Former Pakistan cricketers Mohammad Yousuf and Ramiz Raja were involved in an uglyverbal fight during a TV debate. While the discussion was meant to be on Mohammad Amir’s return to the Pakistan cricket team, it turned out to be personal affair between the former cricketers.
क्रिकेट इतिहास में अगर किसी टीम को सबसे विवादित बयानों के लिये जाना जाता है तो वह है पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिसके खिलाड़ी अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते विवादों का सामना करते रहते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी लाइव टीवी डिबेट को दौरान एक दूसरे के खिलाफ बेहद शर्मनाक बयानबाजी करते नजर आते हैं।
#MohammadYousuf #RamizRaja #verbalfight