बाराबंकी में बाढ़ की विकरालता बढ़ती जा रही है और इसकी भयावहता आज तब दिखाई दी जब सरयू नदी में दर्जनों मवेशी बहते दिखाई दिए । सरयू नदी की बाढ़ से दर्जनों गाँव प्रभावित हुए हैं और यह मवेशी किस गाँव के है इसका पता अभी नही लगा है लेकिन इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाढ़ ग्रामीणों को कितना प्रभावित कर रही है ।मवेशी बहने का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया
बाराबंकी जनपद की तहसील सिरौलीगौसपुर के गाँव सनावा में आज एक ऐसा दृश्य दिखाई दिया जिसने ग्रामीणों में दहशत भर दी । यहाँ से होकर गुजरने वाली सरयू ( पूर्व में घाघरा ) नदी में लगभग 40 मवेशी बहते दिखाई दिए । इन मवेशियों के बहाव बाराबंकी से अयोध्या जनपद की ओर था । बाराबंकी में सरयू नदी की बाढ़ से दर्जनों गाँव प्रभावित हुए है और यह मवेशी किस गाँव के है यह कह पाना मुश्किल है लेकिन यह तस्वीरें बंन्धे पर आशियाना बना कर राह रहे ग्रामीणों के लिए बड़ी दहशत के लिए काफी है ।